नई दिल्ली, जुलाई 4 -- सावन के महीने में 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए कई किलोमीटर की लाइन लगती हैं। उत्तर प्रदेश के काशी में बसे विश्वनाथ बाबा भी 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक हैं। जहां पर दूर-दूर से भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं। लेकिन मान्यताओं और भगवान शिव की महिमा की बात करें तो यूपी में और भी कई सारे मंदिर फेमस हैं। जहां सावन के महीने में लोग घंटों लाइन में लगकर भोले बाबा का दर्शन करते हैं। ये 5 शिव मंदिर यूपी में खूब फेमस हैं।बाबा गंगेश्वनाथ काशी से सटे जिले भदोही में इटाहरा में बना है बाबा गंगेश्वरनाथ का मंदिर। जहां पर दूर-दूर से भक्त जल चढ़ाने के लिए पहुंचते हैं। 250 साल पुराने इस मंदिर की खासियत है कि यहां गंगा की धारा उल्टी यानी पूरब से पश्चिम की ओर बहती है। इसलिए इस मंदिर को पश्चिम की ओर बहने वाली गंगा के नाम से भी जाना जाता ...