कानपुर देहात, जून 14 -- कानपुर देहात के रनियां कस्बे में शनिवार को फिल्मी स्टाइल में हुई वारदात से सनसनी फैल गई। शादीशुदा प्रेमी ने पुलिस के सामने ही नाबालिग प्रेमिका की गर्दन पर फरसे से हमला कर दिया। इसके बाद खुद की कनपटी पर तमंचे से गोली मार जान दे दी। दरअसल, कन्नौज के गुरसहायगंज का रहने वाला भजन गायक कुंदन गोस्वामी यहां नाबालिग प्रेमिका के घर पहुंचा और जबरन उसे ले जाने का प्रयास करने लगा। इस बीच परिजनों ने डायल-112 पर सूचना दे दी। कुंदन का किशोरी से विवाद चल ही रहा था, तभी पुलिस आ गई। पुलिस को देखते ही कुंदन ने प्रेमिका पर जानेलवा हमला कर खुद की जान दे दी। किशोरी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिकंदरा थाना क्षेत्र के एक गांव का निवासी रनियां में प्राइवेट नौकरी करने के साथ ही परिवार सहित सुंदर नगर में रह रहा है। रनिया...