हापुड़, मई 30 -- यूपी के हापुड़ में पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में सिखेड़ा रजवाहे के पास झाड़ियों में बंद सूटकेस में एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। फोरेंसिक टीम के साथ एसपी, एएसपी भी मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं। युवती के चेहरे समेत शरीर के कई हिस्सों पर चोट के निशान मिले हैं। माना जा रहा है कि कहीं और हत्याकर शव को सूटकेस में डाला गया और यहां फेंका गया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। आसपास के थानों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है। लापता युवतियों की फोटो से पहचान की भी कोशिश हो रही है। पिलखुवा क्षेत्र के गांव सिखेड़ा के कुछ ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह रजवाहे के किनारे में झाड़ियों में सूटकेस पड़ा देखा। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। एसपी समेत अनेक प...