हिन्‍दुस्‍तान टीम, फरवरी 17 -- Encounter in Basti: उत्‍तर प्रदेश में एक बार फिर सुबह-सुबह एनकाउंटर हुआ है। बस्‍ती जिले में सोमवार की भोर में गौर थानाक्षेत्र के मेहनिया रामदत्त में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। सीओ संजय सिंह ने बताया कि घेराबंदी के दौरान आरोपी सलमान ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में गोली लगी है। घायल सलमान को इलाज के लिए गौर स्थित सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया है। मुठभेड़ में घायल बदमाश से पूछताछ करने सीओ हर्रैया संजय सिंह भी पहुंच गए हैं। सीओ के अनुसार पकड़ा गया आरोपी सलमान शातिर चोर है। उसने एटीएम में चोरी का प्रयास किया था। यह भी पढ़ें- अस्‍त-व्‍यस्‍त कपड़े और बदहवास, इस हाल में मिली किशोरी; अस्‍पताल में भर्ती दूसरी तरफ सोमवार की भोर में गोली चलने की ...