कटरा बाजार (गोंडा) संवाददाता, सितम्बर 23 -- यूपी में गाजीपुर के बाद अब गोंडा के कटरा बाजार ब्लॉक सभागार में बैठक को लेकर भाजपाइयों के बीच शुरू हुई कहासुनी अचानक मारपीट बदल गई। देखते ही दोनों पक्षों में जमकर हाथापाई हुई और लाठी-डंडों के साथ ईंट-पत्थर भी चले। घटना में ब्लॉक प्रमुख के बेटे समेत एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। सूचना पर पहुंचे एएसपी/सीओ अभिषेक दावच्या, एएसपी पश्चिमी राधेध्याम राय ने समझाने का प्रयास किया लेकिन दोनों पक्ष अपनी बात को लेकर अड़े रहे। विधायक ने ब्लॉक प्रमुख पक्ष पर फायरिंग का आरोप भी लगाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है। दोनों पक्ष भाजपा से जुड़ा होने के कारण और गाजीपुर की घटना से सीख लेते हुए पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग ही किया। कटरा ब्लॉक मुख्यालय पर आरएसएस की बैठ...