मैनपुरी, जुलाई 14 -- यूपी के इटावा में यादव होने के कारण कथावाचक पर पेशाब छिड़ककर शुद्धिकरण की घटना के बाद अब मैनपुरी में दलित दंपति को पीटा गया और जूते में पेशाब भरकर पिलाया गया है। दलित दंपति ने जमीन के विवाद में पेशाब पिलाने का आरोप लगाया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। सोमवार को कलक्ट्रेट पहुंचे दंपति ने शिकायती पत्र एसपी कार्यालय में दिया है। कहा कि एक दिन पहले ही तहसीलदार ने जमीन की नापजोख के बाद उसे कब्जा दिलाया था। लेकिन दबंगों ने कब्जा नहीं होने दिया और जातिसूचक गालियां देकर अभद्रता की। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के ग्वालटोली निवासी महिला ने कलक्ट्रेट जाकर एसपी कार्यालय को शिकायती पत्र दिया कि गांव में आबादी की जमीन पर उसका कब्जा है। एक दिन पहले तहसीलदार ने पुलिस बल के साथ मापजोख करके कब्जा दिल...