बुलंदशहर, जून 20 -- यूपी में एक बार फिर एनकाउंटर हुआ है। फिरोजाबाद में 50 हजारी बदमाश राजू खान को मार गिराने के 20 घंटे के अंदर ही बुलंदशहर में भी यूपी पुलिस और एसटीएफ ने एक लाख के इनामी विनोद गडरिया को ढेर कर दिया है। एसटीएफ नोएडा टीम ने जहांगीराबाद क्षेत्र में विनोद गडरिया को मुठभेड़ में मार गिराया। विनोद पर लूट, हत्या, डकैती के कई आपराधिक मामले दर्ज थे। बदमाश के पीछे लगी एसटीएफ ने जहांगीराबाद के बदरखा क्षेत्र में विनोद गडरिया को घेर लिया पुलिस को देखते ही उसने गोलियां चलानी शुरू कर दीं। एसटीएफ की जवाबी कार्रवाई में विनोद गडरिया मारा गया। शामली के कैराना थाना क्षेत्र के गांव खुरगान निवासी विनोद गडरिया लंबे वक्त से अपराध की दुनिया में सक्रिय था। विनोद ने अपने गैंग के साथ मिलकर मुजफ्फरनगर और आसपास के कई जनपदों में डकैती की वारदातों को अंज...