मिलक (रामपुर), जुलाई 29 -- यूपी में एक बार फिर पुलिस पर हमला हुआ है। रामपुर में मिलक के अकौंदा गांव में सोमवार देर रात शिकायत पर जांच को पहुंची डायल-112 की टीम पर एक पक्ष ने हमला बोल दिया। सिपाहियों से मारपीट की गई, उनकी वर्दी फाड़ दी गई और जान बचाकर भाग रहे पुलिसकर्मियों की गाड़ी पर लाठी-डंडे और पत्थर बरसाकर उसे तोड़ दिया गया। पुलिस ने तीनों घायल पुलिसकर्मियों का मेडिकल कराया और आठ नामजद व छह-सात अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। कोतवाली क्षेत्र के अकौंदा गांव के मझरा नरसिंहपुर में सोमवार देर रात गांव निवासी रामपाल ने डायल-112 पर सूचना दी कि उसकी पत्नी को फोन पर ग्राम गुलड़िया भाट निवासी शिवम अश्लील बातें करता है। विरोध पर शिवम और उसके रिश्तेदारों ने अभद्रता की। सूचना पर पहुंची पीआरवी टीम ने पीड़ि...