कुंडा, नवम्बर 3 -- यूपी में एक बार फिर दिमागी बुखार का कहर देखने को मिला है। प्रतापगढ़ में हफ्तेभर से बुखार से पीड़ित मासूम भाई-बहन की हालत बिगड़ने पर परिजन एक निजी अस्पताल ले गए। वहां बहन को भर्ती कर लिया गया लेकिन भाई को प्रयागराज रेफर कर दिया गया। लेकिन इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। कभी गोरखपुर और आसपास के जिलों में दिमागी बुखार में जबरदस्त हमला कर रखा था। पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतरी के बाद इस पर काबू पाने का दावा किया गया। अब एक बार फिर एक साथ दो मौतों ने खलबली मचा दी है। प्रतापगढ़ के कुंडा इलाके के बिहार ब्लॉक क्षेत्र स्थित देवर पट्टी लच्छीपुर निवासी वीरेंद्र सरोज ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता है। उसकी चार साल की बेटी तनवी और दो साल का बेटा अतीक सरोज हफ़्तेभर से बुखार से पीड़ित था। बुधवार को हालत बिगड़ने पर दोनों को कुंड...