विशेष संवाददाता, मई 30 -- नियुक्ति विभाग ने शुक्रवार की रात दो आईएएस और 8 पीसीएस अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किए है। प्रमुख सचिव, सचिवालय प्रशासन अमित कुमार घोष को वर्तमान पद के साथ पशुपालन, दुग्ध विकास और मत्स्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अतिरिक्त प्रभार वाले ये विभाग अब तक के रविंद्र नायक संभाल रहे थे, जो 31 मई को ही सेवानिवृत्त हो जाएंगे। प्रमुख सचिव राजनीतिक पेंशन, नागरिक सुरक्षा तथा अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ विभाग संयुक्ता समद्दार को वर्तमान पद के साथ प्रमुख सचिव प्रशासनिक सुधार तथा लोक सेवा प्रबंधन विभाग एवं निदेशक प्रशासनिक सुधार का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। पीसीएस अधिकारियों में बलराम सिंह अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) मेरठ को सीडीओ सिद्धार्थनगर, सत्य प्रकाश सिंह द्वितीय सीआरओ मिर्जापुर से अपर जिलाधिकारी (...