लखनऊ, जुलाई 31 -- यूपी में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली है। गुरुवार की देर शाम को 28 डिप्टी एसपी समेत 39 पीपीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए। इससे कुछ देर पहले 15 पीपीएस अफसरों का ट्रांसफर हुआ था। एक ही दिन में 54 अफसरों के तबादले से पुलिस विभाग में खलबली मच गई। पुलिस विभाग में जिन अफसरों का ट्रांसफर हुआ है उनमें गौरव कुमार शर्मा डीएसपी नागरिक उड्डयन एयरपोर्ट, हर्षिता गंगवार डीएसपी तकनीकी सेवायें, लखनऊ, सीमा यादव सहायक सेनानायक 9वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद, व ठाकुर मण्डलाधिकारी आगरा बनाए मुरादाबाद, दीप कुमार सिंह मंडलाधिकारी आगरा, नेहा त्रिपाठी पुलिस उपाधीक्षक सीतापुर बनीं, सत्य प्रकाश शर्मा सहायक सेनानायक 8वीं वाहिनी पीएसी बरेली, ऋषिकान्त शुक्ला पुलिस उपाधीक्षक मैनपुरी, तेज बहादुर सिंह पुलिस उपाधीक्षक उन्नाव बनाया गया है। इसी तरह धर्मेन्...