मेरठ, जनवरी 28 -- यूपी में बदमाशों के खिलाफ एनकाउंटर की कार्रवाई जारी है। पुलिस ने पांच और बदमाशों को एनकाउंटर करके गिरफ्तार कर लिया है। दो बदमाशों के पैरों में गोली भी लगी है। जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार किए गए सभी बदमाश पशुओं को जहर देकर मार देते थे। इसके बाद इन पशुओं का मांच बेचते थे। मुखबिर से सूचना मिली कि पशुओं का मांस बेचने वाले बदमाशों का गैंग अझौता गांव में जहरखुरानी की घटना करने जा रहा है। पुलिस ने तुरंत टीम बनाकर घेराबंदी की और चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस को देखते बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। पुलिस ने दो बदमाशों के पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीन अन्य बदमाश भागने लगे। पुलिस ने इन सभी की घेराबंदी करके पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक सोमव...