लखनऊ, मई 2 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। बेहतर नीतियों और प्रयासों की बदौलत प्रदेश में फल एवं सब्जियों का उत्पादन करीब 150 प्रतिशत तक बढ़ गया है। प्रदेश में वर्ष 2016-17 में फलों एवं सब्जियों का क्षेत्रफल क्रमशः 4.75 लाख हेक्टेयर एवं 12.56 लाख हेक्टेयर था और दोनो का उत्पादन क्रमशः 105 लाख मीट्रिक टन और 278 लाख मीट्रिक टन था। वहीं वर्ष 2024-25 में यह क्षेत्रफल बढ़कर क्रमशः 5.92 लाख हेक्टेयर एवं 14.85 लाख हेक्टेयर हो गया है जबकि उत्पादन 170.95 लाख मी. टन और 423.54 लाख मी. टन तक पहुंच चुका है। इस प्रकार कुल मिलाकर प्रदेश में 3.46 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल और 211 लाख मीट्रिक टन उत्पादन में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। किसानों को दिए जा रहे बेहतर क्वालिटी के पौधे प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह बताते है कि सरकार किसानों को बेहत...