नई दिल्ली, जुलाई 2 -- यूपी की मुजफ्फरनगर पुलिस ने युवतियों और महिलाओं को प्रेम जाल में फंसाकर उनका शोषण करने वाले फर्जी सिपाही को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है। आरोपी पुलिस की वर्दी पहनकर महिलाओं को फंसाता था फिर उनसे शादी करके जेवर और पैसे हड़प लेता था। आरोपी की कई राज्यों में 20 से ज्यादा गर्लफ्रेंड हैं जिसमें दस ज्यादा के साथ शारीरिक संबंध भी बना चुका है। कोतवाली पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया। पुलिस ने उसके पास से पुलिस की वर्दी के साथ मोबाइल में कई महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो बरामद हुए हैं। पुलिस लाइन में जानकारी देते हुए एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि एक महिला ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि आरोपी नौशाद त्यागी उर्फ रिक्की त्यागी उर्फ राहुल त्यागी निवासी गांव मुर्दा पट्ट...