नई दिल्ली, जुलाई 29 -- यूपी में एक और फर्जी प्रमाणपत्र नौकरी पाने वाले शिक्षक पर ऐक्शन हुआ है। रायबरेली में डलमऊ के उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत एक शिक्षक को फर्जी शिक्षक पात्रता प्रमाण पत्र लगाने के मामले में बर्खास्त कर दिया गया है। शिक्षक को अभी तक प्राप्त सभी तरह के भुगतान वापस करने के निर्देश दिए गए हैं। शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। डलमऊ के उच्च प्राथमिक विद्यालय मखदूमपुर में दीनानाथ वर्मा को 2015 में तैनाती मिली थी। उन्होंने दस्तावेज में शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण का प्रमाण पत्र लगाया था। 2023 में उनके प्रमाण पत्र फर्जी होने की बात सामने आई तो जांच के निर्देश दिए गए थे। दस्तावेजों के सत्यापन में इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ कि 2011 में शिक्षक का बना प्रमाणपत्र फर्जी है। इसके बाद प्रभारी बीएसए डा़ सजीव सिंह ने श...