नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- यूपी के हाथरस में फर्जी मुठभेड़ के मामले में थानाध्यक्ष व एंटी थैप्ट टीम प्रभारी को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है। 10 अक्टूबर को मुरसान पुलिस द्वारा लूट के प्रयास के आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किए गया था। आरोपियों के परिजन व अन्य लोगों द्वारा पुलिस की मुठभेड़ पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। एसपी से आरोपियों के परिजन भी मिले। अब एसपी ने कर्तव्यपालन में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए थानाध्यक्ष व एंटी थैप्ट टीम प्रभारी के खिलाफ की निलंबन की कार्रवाई की है। जनपद अलीगढ़ के थाना इगलास क्षेत्र के गांव बढ़ा कलां निवासी ओमवीर उर्फ सोनू और देवा पर मुरसान के खाद व्यापारी के साथ लूट का प्रयास करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुठभेड़ दिखाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में गोली लगने से ओमवीर उर्फ सोनू घाय...