संवाददाता. अलीगढ़, मई 16 -- यूपी के अलगीढ़ में कस्बा चंडौस के चामड़ मोहल्ला में बुधवार को एक युवक ने पत्नी के अवैध संबंधों के चलते फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार घटना से आधा घंटा पहले भी युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया था। तब पत्नी लाइव वीडियो बनाने लगी। उस समय युवक रुक गया। आधा घंटा बादफिर से उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। मामले में पत्नी व उसके प्रेमी के खिलाफ आत्महत्या का उकसाने का मुकदमा दर्ज किया गया है। पत्नी से पुलिस पूछताछ कर रही है। मूलरूप से चंडौस का रहने वाला अर्जुन पुत्र लालू राम की शादी 13 वर्ष पहले इगलास क्षेत्र के बेसवा कलीजरी निवासी सर्वेश से हुई थी। इन पर नौ साल का बेटा और सात साल की बेटी हैं। अर्जुन नोएडा में मजदूरी करता था और वहीं पत्नी के साथ किराये पर रहता था। चार अप्रैल को सर्वेश अपने प्रेमी अनिकेत के स...