वरिष्‍ठ संवाददाता, फरवरी 16 -- Applications for new electricity connection missing: उत्‍तर प्रदेश में नये बिजली कनेक्शन के एक लाख से अधिक आवेदन झटपट पोर्टल से गायब हो गए हैं। आवेदक मुश्किल में हैं, परेशान हैं। कई लोग 100 रुपये प्रोसेसिंग फीस की रसीद लेकर घूम रहे हैं, जिनके पास रसीद नहीं है, उन्‍हें फीस डूबने की भी चिंता सता रही है। पावर कार्पोरेशन सूत्रों का कहना है कि 11 जनवरी 2025 के पहले के नए कनेक्शन के आवेदन का कोई हिसाब नहीं बचा है। डाटा रिकवर करने का प्रयास है। रिकवर नहीं हुआ तो दोबारा आवेदन करना पड़ेगा। पारदर्शिता, जवाबदेही तय करने के लिए पावर कार्पोरेशन ने झटपट पोर्टल लांच किया था। जनता के ज्यादातर काम इसी पोर्टल से होते हैं। पावर कार्पोरेशन ने 11 जनवरी 2025 को पोर्टल अपग्रेड करने के नाम पर बंद किया था। लिखापढ़ी में सिर्फ 13 जनवर...