लखनऊ, जून 3 -- -अग्निवीरों का पहला बैच 2026 में रिटायर होगा -पूर्व अग्निवीरों को मिलेगा क्षैतिज आरक्षण, चार कैटेगरी की भर्ती में होगा लाभ -पुलिस आरक्षी, पीएसी, घुड़सवार आरक्षी एवं फायरमैन की सीधी भर्ती में लागू होगा आरक्षण -इस निर्णय से न सिर्फ पूर्व अग्निवीरों को लाभ मिलेगा, बल्कि राज्य को प्रशिक्षित, अनुशासित और प्रेरित बल प्राप्त होगा -अग्निवीरों को 20 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था देने वाला देश का पहला राज्य बना उत्तर प्रदेश लखनऊ, विशेष संवाददाता योगी कैबिनेट ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए राज्य की पुलिस भर्ती में पूर्व अग्निवीरों को 20 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह आरक्षण पुलिस आरक्षी, पीएसी, घुड़सवार आरक्षी एवं फायरमैन की सीधी भर्ती में लागू होगा। योगी सरकार के इस निर्णय से न सिर्फ पूर्व अग्न...