नई दिल्ली, सितम्बर 3 -- यूपी के अमेठी जिले में शुकुलबाजार थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह पूर्वांचल एक्सप्रेसवे उस समय चीख-पुकार से गूंज उठा, जब तेज रफ्तार ब्रेजा कार एक ट्रक में पीछे से जा भिड़ी। भीषण सड़क हादसा हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह पिचक गई और उसमें सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस दौरान यातायात बाधित हो गया है। मौके पर पुलिस ने ट्रैफिक बहाल कराया। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार, सड़क हादसा थाना क्षेत्र के आशीष पुर गांव के पास हुआ। ट्रक में जनरेटर का सामान लदा था। पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर ट्रक में घुस गई। भीषण हादसे के चीख-पुकार मच गई। लोगों ने घटना की सूचना दी। स...