बस्ती, अगस्त 8 -- यूपी के बस्ती जिले के वाल्टरगंज थानांतर्गत जमदाशाही में यौन शोषण के आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम को विरोध झेलना पड़ा। आरोप है कि परिवार की महिलाओं ने पुलिस टीम से बदसलूकी, हाथापाई और धक्कामुक्की की। इस दौरान थानेदार और सिपाही की नेम प्लेट भी नोच डाली। हंगामे के बीच वहां मौजूद आरोपी आमिर को भी भगा दिया गया। थानाध्यक्ष की तहरीर पर चार नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा, सरकारी कार्य में बाधा, अपराधी को संरक्षण देने, सेवेन सीएलए समेत अन्य धाराओं में अभियोग दर्ज किया गया है। आरोपी के परिजनों ने भी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। थानाध्यक्ष उमाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि जमदाशाही निवासी आमिर के खिलाफ शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण करने के आरोप में वाल्टरगंज थाने पर बीते 12 जुलाई को केस दर्ज हुआ था। उ...