वरिष्ठ संवाददाता, जून 14 -- यूपी के फिरोजाबाद में नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले औरैया के दंपति पर केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जबकि पत्नी फरार है। मक्खनपुर पुलिस की जांच में आरोपी के के खाते से 57 लाख का ट्रांजैक्शन पाया गया है। फिरोजाबाद के आधा सैकड़ा अभ्यर्थियों से पुलिस भर्ती के नाम पर लाखों की ठगी की गई थी। इसकी खबर आपके अखबार हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से छापी थी। ठगी करने वाले शातिर गंगादत्त पुत्र चंद्र दत्त और उसकी पत्नी नीलम देवी निवासीगण ऐरवा टिकटा थाना एरवा कटरा जिला औरैया हैं। एसएसपी ने इसकी जांच सीओ शिकोहाबाद प्रवीन तिवारी को सौंपी थी। सीओ ने जांच में औरैया के दंपति को लिप्त पाया। थाना प्रभारी मक्खनपुर ने बताया कि आरोपी दंपति के खिलाफ थाना मक्खनपुर में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी के खाते...