नई दिल्ली, अगस्त 20 -- यूपी के हाथरस में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां माचिस की एक तीली के लिए वृद्ध को गला रेतकर की हत्या कर दी। कोतवाली सासनी की गौहाना चौकी के पास बीड़ी पीने के लिए माचिस न देने से गुस्साए दो लोगों ने शराब के नशे में वृद्ध की गला रेतकर हत्या कर दी और फिर मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंच एसपी, एएसपी ने घटना की पूरी जानकारी ली। फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वाड ने भी मौका मुआयना किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया। वहीं हत्या को अंजाम देने वाले दोनों आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर खुलासा किया। अलीगढ़ के थाना अकराबाद क्षेत्र के गांव करहल निवासी 60 वर्षीय चौबसिंह पुत्र सीताराम पिछले 30 वर्षों से अपनी बहन विरमा देवी पत्नी भगवान सिंह निवासी पत्ती फतेली नगला सिंह के पास रह रहा था। ...