देवरिया, जुलाई 7 -- देवरिया जिले के रुद्रपुर कोतवाली के फतेहपुर में विद्यालय प्रबंधक धनंजय पाल हत्याकांड में शामिल सुपारी के किलर को पुलिस मुठभेड़ में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पैर में गोली लगी है। गोली लगने के बाद महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में उसे भर्ती कराया गया है। उधर एसपी विक्रांत वीर, एएसपी अरविंद कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने अस्पताल पहुंच जानकारी ली। फतेहपुर के धनंजय पाल की 27 जून की रात उस समय निर्मम हत्या कर दी गई, जब वह अपने विद्यालय में सो रहे थे। इस घटना का पुलिस ने दो दिन पहले पर्दाफाश कर दिया। हत्या मृतक के बेटे मृत्युंजय पाल ने संपत्ति विवाद में 50 हजार की सुपारी देकर कराई थी।सुपारी किलर कमरूद्दीन निवासी पटखौली थाना सुरौली को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस उसे घटना में प्रय...