नई दिल्ली, जून 18 -- यूपी में बुलंदशहर के जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में ड्राइवर को नींद की झपकी आने के कारण स्विफ्ट कार पुलिया से टकराकर आग का गोला बन गई। कार सवार ड्राइवर सहित एक ही परिवार के दो बहन और भाई समेत पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। एक युवती को पुलिस ने जिंदा निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया है। सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। जहांगीराबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामफल सिंह ने बताया कि बदायूं के सहसवान क्षेत्र के खैरपुर बल्ली निवासी परिवार दिल्ली के मालवीय नगर में रहता है। कार सवार 6 लोग सहसवान में शादी समारोह में शामिल होकर वापस दिल्ली लौट रहे थे। जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के चांदोक दोराहा के समीप अनूपशहर-बुलंदशहर मार्ग पर बुधवार को सुबह करीब 5:00 बजे ड्राइवर को नींद की झपकी आने के कारण स्विफ्ट कार निय...