देवरिया, सितम्बर 25 -- यूपी के देवरिया में पीएसी जवानों की दबंगई देखने को मिली है। भागलपुर के पंचायत भवन के पास बिजली का तार जोड़ने को लेकर हुए विवाद में पीएसी के जवानों ने ग्रामीणों की पिटाई कर दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। सीओ बरहज अंशुमन श्रीवास्तव ने कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी है। भागलपुर पंचायत भवन पर इन दिनों रामलीला चल रही है। वहां लाइनमैन खड़ा था। गांव के एक व्यक्ति की बिजली खराब हो गई। वह लाइनमैन के पास पहुंचा और फाल्ट ठीक करने के लिए कहासुनी करने लगा। इस बीच बिना वर्दी के एक पीएसी का जवान आ गया। फाल्ट ठीक कराने गए युवक से पीएसी जवान की भी कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ गया और उसने अन्य जवानों को भी बुला लिया। इसके बाद पीएसी जवानों की तरफ ...