फतेहपुर, अक्टूबर 23 -- बिंदकी। सरदार पटेल स्वाभिमान रथ के साथ जनहित संकल्प यात्रा मे पहुंचे सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ आर एस पटेल ने अपने तमाम साथियों के साथ बावन इमली शहीद स्मारक परिसर में अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। उन्होंने बिंदकी कस्बे के अंबेडकर चौराहे में भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में पिछड़ों दलितों तथा वंचितों की हत्याएं हो रही है। नगर के अंबेडकर चौराहे में गुरुवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ आर एस पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछड़ों दलितों तथा वंचितों की लगातार हत्याएं हो रही है। उनके स्वाभिमान में चोट पहुंचाई जा रही है। उनके महापुरुषों का अपमान किया जा रहा है। कहा कि ऐसे समाज को जगाने हक हकूक अधिकार...