वरिष्ठ संवाददाता, अप्रैल 26 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद प्रयागराज में अलर्ट जारी कर दिया गया है। महाकुम्भ से पहले प्रयागराज में विजिट वीजा लेकर आए 31 पाकिस्तानी नागरिकों के बारे में खुफिया विभाग जानकारी जुटाने में लगा है। वहीं चार पाकिस्तानी नागरिकों के शॉर्ट टर्म वीजा लेकर आने की भी जानकारी मिली है। पुलिस सभी 35 पाकिस्तानियों की टोह लेने में जुटी है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि इसमें से कितने पाकिस्तानी लौट चुके हैं। पुलिस की मानें तो महाकुम्भ मेला के दौरान पाकिस्तानी वीजा पर रोक लगी थी। महाकुम्भ मेला समाप्त होने के बाद से अब तक एक भी पाकिस्तानी नागरिक का प्रयागराज आगमन नहीं हुआ है। हालांकि महाकुम्भ के पहले 31 पाकिस्तानी नागरिक विजिट वीजा (लॉन्ग टर्म) लेकर प्रयागराज आए थे। इसके अलावा चार पाकिस्तानी नागरिक शॉर्...