नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- यूपी में पांच घंटे में दूसरे बदमाश को मार गिराया गया है। बुलंदशहर में 50 हजारी को ढेर करने के बाद सहारनपुर में एक लाख के इनामी बदमाश सिराज को मार गिराया गया है। सुल्तानपुर के रहने वाले सिराज के पीछे एसटीएफ कई दिनों से लगी थी। इसी दौरान पता चला कि पंजाब हरियाणा के बार्डर से आकर सहारनपुर के थाना गंगोह क्षेत्र में मौजूद है। एसटीएफ और पुलिस ने घेरेबंदी की तो उसने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से वह घायल हो गया। उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई है। सिराज की मौत की पुष्टि सहारनपुर के एसपी देहात सागर जैन ने भी की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...