सहारनपुर, जुलाई 21 -- यूपी के कई हिस्सों में हो रही बारिश से बाढ़ के हालात बन गए हैं। पूरब से लेकर पश्चिम तक कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं। सहारनपुर में शाकंभरी खोल में पानी का उफान के चलते कई गांवों से संपर्क टूट गया है। वहीं, बलिया का भी कुछ ऐसा ही हाल है। सोमवार को गंगा की लहरों से आठ रिहायशी मकान नदी में विलीन हो गए। इसके बाद बस्ती में भगदड़ मच गई। पास के मकानों के लोग अपने सामानों को सहेज कर पलायन करने लगे। सहारनपुर में शिवालिक पहाड़ियों एवं मैदानी क्षेत्र में हुई भारी बारिश से घाड़ क्षेत्र की सभी बरसाती नदियों में बाढ़ का उफान आ गया। जिसके चलते क्षेत्र के दर्जन भर गांव का संपर्क तहसील मुख्यालय से कटने के साथ मिर्जापुर-सुंदरपुर मार्ग पर यातायात पूरी तरह बंद रहा। शाकंभरी खोल में पानी का उफान के चलते मंदिर पर आवागमन बाधित होने से करीब 1...