संवाददाता, नवम्बर 8 -- UP Police Encounter: उत्तर प्रदेश में पशु तस्करों के खिलाफ पुलिस ने बड़ा अभियान चला रखा है। इसके तहत शुक्रवार की आधी रात को फिर एनकाउंटर हुआ है। इस बार प्रदेश के देवरिया जिले में पुलिस और पशु तस्करों के बीच गोलियां तड़तड़ाईं। इसमें पैर एक पशु तस्कर को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया गया। उसे इलाज के लिए देवरिया के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बता दें कि एक दिन पहले ही लखनऊ एसटीएफ और आजमगढ़ पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में 50 हजार रुपए के इनामी पशु तस्कर को एनकाउंटर में मार गिराया गया था। मारे गए बदमाश की पहचान 27 साल के वाकिब उर्फ वाकिफ के रूप में हुई थी। वह आजमगढ़ के फूलपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला था। देवरिया में पकड़े गए पशु तस्कर का नाम मुबारक है। वह पड़ोसी राज्य बिहार के सिवान जनपद के हुसैनगंज थाना क...