नई दिल्ली, अगस्त 5 -- यूपी के गोंडा के मामूली कहासुनी में दबंगों ने बीते शुक्रवार की शाम युवक की पिटाई कर मरणासन्न कर दिया। यही नहीं उसके पैर की उंगलियों को ईंट से कूंच दिया था। लखनऊ के ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान सोमवार तड़के उसकी सांसें थम गईं। इस घटना से परिजन काफी आक्रोशित थे। शाम को जैसे ही लखनऊ से शव वाहन बालपुर हनुमंत नगर पहुंचा, शव वाहन में बैठे गुस्साएं परिजनों ने दरवाजा खोलकर स्ट्रेचर सहित शव सड़क पर गिरा दिया। इसे देखते ही पुलिस के हाथपांव फूल गए। वहां पहले से मौजूद औरतें शव को पकडकर रोने चिल्लाने लगीं। महिला पुलिसकर्मियों ने औरतों को घसीट कर अलग किया और पुलिस कर्मी शव को स्ट्रेचर सहित उठाकर शव वाहन में रखवाकर मृतक को उसके गांव ले गए। जहां पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण व पुलिस मौजूद थे। आनन-फानन में पुलिस ने दाह संस्कार कर...