सीतापुर, मार्च 8 -- यूपी के सीतापुर में एक पत्रकार दिनदहाड़े हत्या से सनसनी फैल गई। घटना के दौरान पत्रकार अपने क्षेत्र में निकला था। हमलावर पहले से घात लगाए बैठे थे। जैसे ही पत्रकार को बाइक पर देखा तो अपनी गाड़ी से टक्कर मार कर गिरा दिया, इसके बाद बीच सड़क पर गोलियों से भून डाला और फिर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार महोली कस्बे के रहने वाले राघवेंद्र बाजपेई पेशे से पत्रकार हैं। वह एक हिंदी समाचार पत्र के साथ लंबे समय से जुड़े हैं। शनिवार की दोपहर को राघवेंद्र किसी काम से बाइक पर क्षेत्र में निकले थे। जैसे ही वह इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज के पास पहुंचे तो पहले से घात लगाए हमलावरों ने उन्हें अपनी गाड़ी से टक्कर मारकर सड़क पर ...