मेरठ, अप्रैल 12 -- यूपी के मेरठ में एक महिला ने पति से तलाक लेने के बाद अपने ब्वॉयफ्रेंड से शादी कर ली। लेकिन इस बात की जानकारी उसके पूर्व ब्वॉयफ्रेंड को हुई तो उसने महिला को परेशान करना शुरू कर दिया। पीड़िता ने कंकरखेड़ा थाने पर पूर्व ब्वॉयफ्रेंड के खिलाफ तहरीर दी है। जानकारी के अनुसार फूलबाग निवासी महिला, पति से तलाक के बाद शास्त्रीनगर में किराये के मकान में अकेली रह रही थी। साथ ही महिला सेंट्रल मार्केट की दुकान में नौकरी करने लगी। इसी बीच महिला की दोस्ती शास्त्रीनगर निवासी युवक से हो गई। बताया जा रहा है कि युवक का महिला के पास मकान में आना जाना लगा रहा। वहीं, दुकान पर महिला के साथ कंकरखेड़ा श्रद्धापुरी निवासी एक युवक भी काम करता है। महिला का ब्याय फ्रेंड से किसी बात पर झगड़ा हो गया था। जिसके बाद महिला ने अपने साथ काम करने वाले युवक संग...