नई दिल्ली, जून 14 -- यूपी के अलीगढ़ में पालीमुकीमपुर थाना क्षेत्र के गांव बनूपुरा में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना चार दिन पुरानी है। उसके परिजनों ने पति व ससुरालियों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया। कहा कि गर्म प्रेस से महिला की जांघ दाग दी। इसका वीडियो उन्होंने पुलिस को दिखाया, जिसके बाद मामले में दहेज हत्या का मुकदमा कदमा दर्ज किया गया है। दादों क्षेत्र के गांव सहजाहापुर बैजना निवासी रामवती देवी पत्नी किताब सिंह के अनुसार 10 साल पहले उन्होंने अपनी बेटी संगीता की शादी पालीमुकीमपुर क्षेत्र के गांव बनूपुरा निवासी बंटी कुमार पुत्र राजकुमार के साथ की थी। दो साल तक बेटी को ठीक से रखा। उसके बाद पति व ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। भैंस व एक बुलट बाइक की मांग को लेकर उससे मारपीट की जाने लगी। मांग पूरी...