वरिष्ठ संवाददाता, जुलाई 1 -- यूपी के बरेली में एक महिला और बच्ची का अपहरण हुआ। पुलिस दोनों को खोजने में लगी है। मामले में महिला के पति की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है। तमंचे के बल पर पति को बंधक बनाकर तीन लोग उसकी पत्नी और डेढ़ साल की बेटी का अपहरण कर ले गए। इस मामले में एडीजी के आदेश पर थाना सीबीगंज में तीन अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाश में लगी है। पुलिस ने आश्वासन देते हुए कहा कि महिला और बच्ची को खोजकर वापस लाने के प्रयास जारी हैं। जानकारी के अनुसार सीबीगंज के सर्वोदय नगर निवासी व्यक्ति का कहना है कि 16 जून की रात करीब एक बजे तीन अज्ञात बदमाश उनके घर में घुस आए। बदमाशों ने उन्हें पकड़ लिया और तमंचे के बल पर मारपीट कर कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद बदमाश उनकी पत्नी और बेटी का अपहरण कर ले ग...