निज संवाददाता, जून 11 -- यूपी के कुशीनगर में एलटीवी वीजा पर रह रहे पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया है। वह यहां दस साल से अधिक समय से रह रहा था। उसका फर्जी आधार, पैन, आयुष्मान व राशन कार्ड बनाने में मददगार सीएचसी संचालक समेत दो सहयोगियों को भी पुलिस को गिरफ्तार कर लिया है। जिले में पाकिस्तानी नागरिक मिलने की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप है। एसपी ने सराहनीय कार्य करने वाली पटहेरवा पुलिस व एलआईयू टीम को 25 हजार रुपये का ईनाम दिया है। ये मामला पटहेरवा थाना क्षेत्र के पिपराकनक के गगलवा चैनपट्टी में का है। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा ने बुधवार को प्रेसवार्ता में बताया कि पटहेरवा पुलिस ने एलटीवी वीजा पर रह रहे पाकिस्तानी नागरिक सेराजुल हक को गिरफ्तार किया है। वह पटहेरवा थानान्तर्गत पिपराकनक के गगलवा चैनपट्टी में रह रह...