लखनऊ, जुलाई 21 -- अगले साल होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए ग्राम पंचायतों के गठन के बाद वार्डों के पुनर्गठन की चल रही प्रक्रिया टलेगी। पंचायत चुनाव संपन्न होने तक नए नगरीय निकायों के सृजन एवं सीमा विस्तार पर लगी रोक हटाए जाने का अनुरोध नगर विकास विभाग ने पंचायतीराज विभाग से किया है। उसने नए नगरीय निकायों के सृजन एवं सीमा विस्तार पर रोक लगाए जाने संबंधित पंचायतीराज विभाग के 21 मई के शासनादेश को निरस्त किए जाने का अनुरोध किया है। ऐसे में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया टाला जाना तय माना जा रहा है। पंचायतीराज विभाग की ओर से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत के वार्डों के पुनर्गठन की प्रक्रिया बीते 18 जुलाई को शुरू कर दी है। 10 अगस्त को वार्डों की अंतिम सूची जारी की जानी है। मगर अब उससे पहले नगर विका...