नई दिल्ली, दिसम्बर 13 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। उत्तर प्रदेश में अध्यक्ष पद पर ओबीसी समुदाय से आने वाले केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी की ताजपोशी तय कर भाजपा ने कई राजनीतिक संदेश दिए हैं। चूंकि उत्तर प्रदेश में वर्ष 2027 की शुरुआत में ही विधानसभा चुनाव हैं, ऐसे में पार्टी ने राज्य में गैर यादव ओबीसी समुदाय को बड़ा संदेश देकर विपक्ष की पीडीए की राजनीति को झटका देने की कोशिश की है। साथ ही साफ कर दिया है कि राज्य में पार्टी का चेहरा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही हैं। इससे राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए अब सामाजिक व राजनीतिक समीकरण साफ होने लगे हैं। बीते लोकसभा चुनाव में भाजपा को सामाजिक रूप से मजबूत गठबंधन होने के बावजूद यूपी में बड़ा झटका लगा था। ओबीसी समुदाय का एक बड़ा हिस्सा उससे दूर चला गया था और इसे देखते हुए विपक्ष ने भी पीडीए क...