नबाबगंज , अक्टूबर 25 -- यूपी के गोंडा से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर हथौड़े से वार करके उसको मौत के घाट उतार दिया। पिता ने बेटे के सामने ही उसकी मां की बेरहमी से हत्या कर दी। घर में महिला का खून से लथपथ शव बरामद किया गया है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने पांच साल के बेटे को लेकर ससुराल चला गया और उसे वहां उसे छोड़ने के बाद फरार हो गया। घटना के बाबत मृतका आरती के भाई विनय की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वजीरगंज थाना क्षेत्र के मधवापुर निवासी विनय गुप्ता की बहन आरती की शादी करीब आठ साल पहले कोल्हमपुर बाजार निवासी गुनीराम से हुई थी। दोनों के एक पांच साल का बेटा कान्हा है। मृतका का भाई विनय जब भांजे के साथ बहन आरती के घर पहुंचा तो अंदर का मंजर देखक...