तरकुलवा(देवरिया), अप्रैल 20 -- यूपी के मेरठ में पति को मारकर नीले ड्रम में भरने का मामला अब भी दुनिया भर में छाया हुआ है। इस बीच देवरिया से ऐसी ही वारदात सामने आई है। यहां नीले ड्रम की जगह पति को मारकर सूटकेस में भर दिया गया। सूटकेस को 50 किलोमीटर दूर जाकर फेंका गया। मेरठ की तरह यहां भी पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। मेरठ से पति लंदन में नौकरी करता था और वहां से लौटते ही मारा गया। यहां पति सऊदी अरब में नौकरी करता था और एक हफ्ते पहले ही लौटा था। पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है, जबकि उसका प्रेमी फरार है। प्रेमी महिला का रिश्ते में भांजा भी लगता है। सूटकेस में भरने से पहले धारदार हथियार से हत्या की गई थी। देवरिया के तरकुलवा थाना क्षेत्र के ग्राम पकड़ी छापर पटखौली में रविवार की दोपहर पुलिस ने गेहूं के खेत से ...