प्रयागराज, फरवरी 12 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। अदाणी समूह के अदाणी पोर्टस एवं सेज लिमिटेड के एमडी व गौतम अदाणी के बेटे करण अदाणी ने औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अदाणी समूह की ओर से उत्तर प्रदेश में क्रियाशील निवेश परियोजनाओं एवं विभिन्न प्रमुख सेक्टर्स में भावी निवेश योजनाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। करण अदाणी ने कहा कि सरकार की पारदर्शिता और प्रभावी प्रक्रियाओं के माध्यम से उत्तर प्रदेश में निवेश की प्रक्रिया सरल हुई है। कई बिंदुओं पर बातचीत के बाद मंत्री नंदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की बेहतरीन निवेश पॉलिसी, इंडस्ट्री फ्रेंडली इकोसिस्टम एवं वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर ने निवेशकों का रुझान प्रदेश की ओर आकर्षित किया है। इन निवेशकों में अदाणी समूह की सहभागिता बेहद महत...