लखनऊ, नवम्बर 7 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश में सिंगापुर की कंपनियां निवेश करने की इच्छुक हैं। जेवर एयरपोर्ट वहां के निवेशकों की पहली पसंद बना है। अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त (आईआईडीसी) दीपक कुमार ने भारत में सिंगापुर के हाई कमिश्नर साइमन वोंग ने शुक्रवार को मुलाकात के दौरान यह जानकारी दी। वोंग ने कहा कि सिंगापुर उत्तर प्रदेश में निवेश की संभावनाओं को लेकर उत्साहित है। वहां की कई कंपनियां संभावनाएं तलाश रही हैं। उन्होंने कहा कि यूपी ने अवस्थापना विकास, तीव्र औद्योगिक प्रगति, व्यापार में सुगमता (ईज ऑफ डूइंग बिजनेस) और बेहतर कनेक्टिविटी के क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने विशेष रूप से जेवर स्थित नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का उल्लेख करते हुए कहा कि सिंगापुर के निवेशकों के लिए यह स्थान सबसे पसंदी...