लखनऊ, नवम्बर 19 -- उत्तर प्रदेश उद्यमियों के लिए सबसे आकर्षक केंद्र बना है। राज्य सरकार की ओर से 70 से अधिक निवेशकों को 6.77 लाख करोड़ रुपये का लेटर ऑफ कंफर्ट (एलओसी) जारी किया जा चुका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में एक सशक्त औद्योगिक इकोसिस्टम का निर्माण हुआ है, जिसने ईज आफ डूइंग बिजनेस के मानकों को उल्लेखनीय रूप से बेहतर किया है। औद्योगिक निवेश और रोजगार प्रोत्साहन नीति 2022, एफडीआई/एफसीआई नीति 2023 के साथ ही सेमीकंडक्टर, रक्षा उत्पादन, इलेक्ट्रिक वाहन, ऊर्जा और डेटा सेंटर जैसे क्षेत्रों की नीतियां उद्यमियों को आकर्षित कर रही हैं। उच्च-स्तरीय अधिकार प्राप्त समिति (एचएलईसी) द्वारा हर महीने औसतन 10 लेटर ऑफ कंफर्ट जारी किए जा रहे है। इंवेस्ट यूपी ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी-5) के लिए पांच लाख करोड़ रुपये से अधिक निवेश...