नई दिल्ली, सितम्बर 4 -- योगी सरकार उत्तर प्रदेश के उत्पादों का निर्यात बढ़ाने के लिए विदेशों में प्रचार प्रसार कराएगी। अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास विभाग आलोक कुमार ने बुधवार को नई निर्यात प्रोत्साहन नीति की अधिसूचना जारी कर दी है। इसे मंगलवार को कैमरे से मंज़ूरी दी गई थी। इसके साथ ही प्रदेश की नई निर्यात प्रोत्साहन नीति-2025-30 को लागू हो गई है। इस नीति में निर्यातकों को 882 करोड़ रुपये की सब्सिडी देने का प्रवधान किया है। राज्य सरकार निर्यात को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय विभागों व निर्यात से संबंधित केंद्रीय संस्थाओं के साथ तालमेल बढ़ाएगी। निर्यात संवर्धन परिषदों, अंतरराष्ट्रीय व्यापार संस्थाओं, फेडरेशन आफ इंडियन एक्सपोर्ट आर्गेनाइजेशन (फियो), इंडिया ट्रेड प्रमोशन आर्गेनाइजेशन के साथ तालमेल बढ़ाने के लिए केंद्र राज्य समन्वय प्रकोष्ठ का...