संवाददाता, जून 29 -- यूपी में कानपुर दक्षिण के गुजैनी में दबंगों ने नाबालिग से हैवानियत की, जमकर पीटा व पेशाब तक पिलाई। दबंगों ने नाबालिग के साथ हैवानियत की हदें पार कर दीं। आरोपितों ने अगवाकर एक कमरे में बंद किया और जमकर पीटा। इसके बाद चप्पल में थूककर चटाया, यही नहीं उसे पेशाब तक पिलाई। इस दौरान आरोपित वीडियो भी बनाते रहे। पीड़ित किसी तरह घर पहुंचा। आरोपित वीडियो वायरल करने की धमकी देते रहे। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होकर चर्चा का केंद्र रहा। चार दिन बाद शनिवार को वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई। हिन्दुस्तान इसकी पुष्टि नहीं करता है। शनिवार देर रात रिपोर्ट दर्ज की गई। 17 वर्षीय नाबालिग की कॉस्मेटिक की दुकान है। पीड़ित के मुताबिक 25 जून की शाम वह दुकान पर था, तभी जरौली फेज टू निवासी दीपक पाल का फोन आया, उसने बताया कि राम गोपाल चौ...