संवाददाता, अक्टूबर 16 -- मुरादाबाद के मैनाठेर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार को ऑन कॉल नशे के गोरखधंधे का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में नशे का सामान जब्त किया। मौके से गिरफ्तार युवक के पास से 600 नशीली गोलियां, 125 नशीले इंजेक्शन और दो मोबाइल बरामद किए गए। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। थाना मैनाठेर प्रभारी निरीक्षक किरनपाल सिंह ने बताया कि बीते 13 अक्तूबर को पुलिस ने चेकिंग के दौरान नाजिम के सगे भाई दानिश निवासी घनसूरपुर, थाना एचौड़ा कम्बोह, संभल को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में दानिश ने बताया कि वह अपने भाई नाजिम और अन्य साथियों के साथ मिलकर नशे का कारोबार करता है। इस नेटवर्क में मुख्य सरगना नाजिम था, जो संभल, मुरादाबाद और आसपास के जिलों में युवकों को ऑन कॉल नशा उपलब्ध कराता था। मंगलवार की रात पुलिस टीम चेकिंग...