संवाददाता, अगस्त 2 -- यूपी के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने दो दिन पहले कहा था कि एक किलोमीटर से अधिक दूरी और 50 से अधिक बच्चों वाले स्कूलों का विलय नहीं होगा। इन दोनों मानदण्डों के विपरीत कहीं पेयरिंग हुई है तो वह एक सप्ताह में समाप्त कर दी जाएगी। इस नए आदेश के बाद अब प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्कूलों को मर्जर लिस्ट से बाहर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कुशीनगर में 50 से कम नामांकन वाले 178 परिषदीय विद्यालयों का युग्मन (समायोजन या अटैच) पहले होना था। शासन के नए आदेश के बाद यहां एसएमसी (स्कूल मैनेजमेंट कमेटी) की असहमति और निर्धारित दूरी अधिक होने के कारण 74 स्कूलों की संख्या कम हो गई है। 104 स्कूलों में पांच दर्जन स्कूलों में बच्चे नये विद्यालय में पहुंच कर शिक्षण कार्य शुरू कर दिये हैं। युग्मन के बाद जो विद्यालय भवन खाली...