नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- सरदार वल्लभ पटेल की 150 वीं जयंती यूपी में भी धूमधाम से मनाई जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विस्तार से इसकी जानकारी दी है। इसके साथ ही सिलसिलेवार ढंग से कार्यक्रमों का ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती पर हर जिले में सरदार @ 150 यूनिटी मार्च अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत लोकसभा और विधानसभा के सभी क्षेत्रों में आठ से दस किलोमीटर लंबी पदयात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल अखंड भारत के शिल्पी थे। उन्होंने सैकड़ों रियासतों को एक कर भारत को मजबूती दी। आज हमें भारत का जो स्वरूप दिखाई देता है इसके लिए राष्ट्र उनके प्रति सदैव कृतज्ञता ज्ञापित करता है। सीएम योगी रविवार को लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उप मुख्यमंत्री ब्रजे...