नई दिल्ली, जून 26 -- यूपी के झांसी के कोतवाली मोंठ थाना क्षेत्र में सनसनीखेज मामला सामने आया है। गांव सेना में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात मामूली विवाद में पड़ोसी ने वृद्ध को बसुली (लकड़ी छीलने का औजार) से काटकर मौत के घाट उतार दिया और वारदात को अंजाम दे फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव सेना निवासी परमलाल अहिरवार (72) का पड़ोसी हरी सिंह अहिरवार बुधवार किसी से झगड़ रहा था। परमलाल ने उसे डांट और घर चले गाए। बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात परमलाल अपनी पत्नी लाडकुंवर के साथ बाड़े में सो रहे थे। तभी हरी सिंह हाथ में बसुली लेकर आया और उनके सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिए। जिससे लहूलुहान हो गए। वहीं बगल में सो रही लाडकुंवर की नींद खुल गई और और वह चीख पड़ी। शोर सुनकर आसपास हड़कंप मच गया। हरी सिंह दीवार...